मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में शनिदेव की शरण में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, की पूजा अर्चना - शनिदेव की शरण में पहुंचे केंद्रीय मंत्री

शनिवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना स्थित शनि देव मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा भी मौजूद रहे और शनि देव को तेल चढ़ाया. पढ़िए पूरी खबर.

Union minister Narendra Singh Tomar
केंद्रीय मंत्री तोमर

By

Published : Oct 18, 2020, 1:33 AM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होना वाले उपचुनावों के लिए नेता प्रचार में जुटे हैं. ऐसे में जहां नेता भगवान रूपी मतदाता का आशीर्वाद देने के लिए पहुंच रहे हैं, तो वहीं कई बड़े नेता मंदिरों में मत्था टेकने भी पहुंच रहे हैं. शनिवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी मुरैना स्थित शनि देव मंदिर में पूजा की.

चुनाव प्रचार के बीच शनिदेव की शरण में पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोमर

ये भी पढ़ें:कमलनाथ के 'मैं भी मर्यादा पुरुषोत्तम' अभियान पर नरेंद्र सिंह तोमर ने किया पलटवार, बताया हास्यास्पद

वे पिछले कुछ सप्ताह से यहां पूजा करने पहुंच रहे हैं, जिसका सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. नरेंद्र सिंह तोमर के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा भी मंदिर पहुंचे और शनि देव को तेल चढ़ाया. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि, शनि मंदिर पर जो भी मत्था टेकता है, उसके सभी संकट दूर हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details