मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'बिल्ली के भाग्य से छीका टूट जाये तो उसे इतराना नहीं चाहिए', केंद्रीय मंत्री तोमर का विपक्ष पर तीखा वार - Narendra Tomar attended wedding in Morena

Narendra Singh Tomar visit Morena: 'राहुल गांधी का अपना कोई अस्तित्व नहीं है. यदि बिल्ली के भाग्य से छीका टूट जाये तो उसे इतराना नहीं चाहिए.' यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना में कही. वे अल्प प्रवास पर शुक्रवार शाम को मुरैना आये हुए थे. यहां पर भाजपा नेता की बेटी को आशीर्वाद देने के बाद ग्वालियर के लिए रवाना हो गए.

Narendra Singh Tomar visit morena
मुरैना पहुंचे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Jun 24, 2023, 7:37 AM IST

Updated : Jun 24, 2023, 7:51 AM IST

केंद्रीय मंत्री तोमर का विपक्ष पर बयान

मुरैना। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शुक्रवार की देर शाम अल्प प्रवास पर मुरैना पहुंचे. यहां पर वे सबसे पहले भाजपा नेता अल्ली उर्फ अनिल गोयल की बेटी के शादी कार्यक्रम में शामिल हुए. वर-वधू को आशीर्वाद देने के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बिहार में आम चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर विपक्ष के दलों के एकत्रित होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

भाजपा नेता की बेटी में शामिल हुए मंत्री तोमर

2024 में मोदी के नेतृत्व में बनेगी भाजपा की सरकार: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ''जो दल बिहार में एकत्रित हुए वह पूरा विपक्ष नहीं है उसमें बहुत सारे राजनीतिक दल शामिल नहीं हुए है. और जो हुए भी हैं वह एक मत दिखाई नहीं दे रहे. निसंदेह 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में BJP की सरकार बनेगी. यह लोग 2014 और 2019 में भी एकत्रित हुए थे लेकिन नतीजा क्या रहा यह सब जानते हैं. 2024 में भी विपक्ष के हाथ निराशा ही लगेगी.''

राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता: 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मध्यप्रदेश सहित चार राज्यों में सर्वे के आधार पर मिलने वाली जीत वाले राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा ''कहीं भी कांग्रेस की सरकार आएगी ऐसा कोई सर्वे अभी तक नहीं हुआ है. किसी राज्य में अगर बिल्ली के भाग्य से छींका टूट जाए तो उसे जीत नहीं कहते.'' उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि ''राहुल गांधी की खुद की कोई सोच और सर्वे का आंकड़ा नहीं है, इसलिए उनकी बात को कोई गंभीरता से भी नहीं लेता.''

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

CM पद की चाहत नहीं: मध्यप्रदेश में आगामी चुनावों को लेकर जो पोस्टर राजनीति शुरू हुई है उस पर मंत्री तोमर ने बयान दिया कि ''जब भी चुनाव आते हैं तो राजनीतिक दलों द्वारा बैनर पोस्टर लगाए जाना स्वाभाविक है, यह सदैव होता है. वहीं, मध्य प्रदेश की राजनीति में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मुख्यमंत्री अथवा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में वापसी की चर्चाओं को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ''नरेंद्र सिंह तोमर BJP का कार्यकर्ता है और वर्तमान में उनके पास पार्टी द्वारा जो काम दिया है वह बेहतर है, उन्हें किसी दूसरे काम की फिलहाल कोई आवश्यकता नहीं है.

Last Updated : Jun 24, 2023, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details