मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP में चल रहे घमासान पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान - कोरोना वायरस के नए मामले

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रविवार को अल्प प्रवास के लिए मुरैना पहुंचे. इस दौरान वह पार्टी में चल रहे घमासान को लेकर कुछ भी कहने से बचते नजर आए. वहीं उन्होंने कोरोना में जिन परिवारों ने अपने सदस्यों को खोया है, ऐसे लोगों की बीच पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजिल अर्पित की.

Narendra Singh Tomar
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Jun 7, 2021, 8:53 AM IST

मुरैना। प्रदेश बीजेपी पार्टी में चल रहे अंदरूनी घमासान को लेकर दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कुछ भी कहने से बचते नजर आए. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यहां उनका घर है और वे यहां कभी भी आ जा सकते हैं, ऐसे में इसे किसी दौरे के रूप में देखना गलत होगा. उन्होंने कहा कि जहां तक प्रदेश में निगम मंडलों का विषय है, तो उसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज और पार्टी के पदाधिकारी इसके लिए अधिकृत हैं.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

लोगों के लिए टॉनिक से कम नहीं है शराब: केंद्रीय मंत्री

पार्टी को लेकर कही ये बात
वहीं, भोपाल में बीजेपी नेताओं के बीच चल रही उठापटक और मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि इंसान एक दूसरे से मिलता ही है. कुछ लोगों को हर बात में कुछ ना कुछ कहने की आदत होती है. यह आम बात है कि नेता एक दूसरे से मिल रहे हैं. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रविवार को अल्प प्रवास के लिए मुरैना पहुंचे हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री उन परिवारों के पास भी पहुंचे जिन्होंने कोरोना में अपने परिजनों को खोया है. तोमर ने ऐसे लोगों को घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details