मुरैना। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को मुरैना और जौरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. तोमर पूरी तरह से उपचुनाव की तैयारियों में लगे हैं. उन्होंने बताया कि उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठकें हो रही हैं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर तंज भी कसा. मंत्री ने उपचुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर कहा कि 'कांग्रेस मुंगेरीलाल के सपने देख रही है. हकीकत जल्द सामने आ जाएगा.
विधानसभा उपचुनाव में जीत को लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही कांग्रेस: केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना और जौरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज भी कसा.
पार्टी में अलग-अलग मीटिंग के सवाल पर तोमर ने कहा कि भोपाल में मुख्यमंत्री ने सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की है. सांसद और विधायक भी भाजपा के कार्यकर्ता ही हैं और कार्यकर्ता के रूप में विधानसभा उपचुनाव में काम कर रहे हैं.
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी के सवाल पर तोमर ने कहा कि वे सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आए हैं. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे. सिंधिया भी अपने स्तर पर अलग-अलग बैठकें कर रहे हैं. इसका ये मतलब नहीं है कि किसी तरह की नाराजगी है. भाजपा एक परिवार है और इस परिवार में सभी लोग कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हैं. बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता चुनावी मूड में है और भारतीय जनता पार्टी 27 की 27 सीटें जीतेगी.