मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय दौरे पर अपने गृह नगर मुरैना पहुंचे. जहां पर उन्होंने सबसे पहले जिला अस्पताल पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. उसके बाद केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों के साथ मिलकर जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग का काम का जायजा लिया और काम जल्द पूरा करने के निर्देश निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड को दिए. नरेंद्र सिंह, ने बैठक कर कोविड के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं उसके बाद पूर्व विधायक वर्तमान विधायक सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर कोविड के खिलाफ चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
कोविड गाइडलाइन की अनदेखी
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस मौके पर मुरैना-श्योपुर जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के साथ-साथ अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाए जाने की जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री के साथ विधायक सूबेदार सिंह रजौधा, पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना, जिला अध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, नगर निगम के सभापति अनील गोयल सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. खास बात यह रही कि इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.
ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया
मुरैना दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सबसे पहले सर्किट हाउस पर प्रभारी कलेक्टर नरोत्तम भार्गव और एमपी सुनील कुमार सहित सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड की स्थिति का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. जिसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे. नरेंद्र सिंह तोमर ने ऑक्सीजन प्लांट को देखने के बाद अस्पताल की नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जिला अस्पताल में जेके टायर कंपनी द्वारा एक और ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. इसी के साथ अम्बाह सिविल अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन और अंबाह, पोरसा, जौरा और सबलगढ़ के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की घोषणा भी की है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि मुरैना के साथ-साथ श्योपुर जिले में जिला अस्पताल में तीन ऑक्सीजन प्लांट और विजयपुर कराहल तहसील में एक-एक ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की बात भी कही.
नेताओं और अधिकारियों ने नहीं किया कोविड डाइल लाइन का पालन