मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को मुरैना पहुंचे. जहां उन्होंने शनि देव के दर्शन किए और मंदिर में पूजा-पाठ किया. इस दौरान पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह,जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, अनिल गोयल समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे. मंदिर में पूजा-पाठ करने के बाद केंद्रीय मंत्री अपने निवास के लिए रवाना हो गए.
एक दिवसीय दौर पर मुरैना पहुंचे केंद्रीय मंत्री, शनि मंदिर में किया पूजा-पाठ - Minister Narendra Singh Tomar
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे. जहां उन्होंने शनि देव के मंदिर में पूजा-पाठ किया. इस दौरान पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह,जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, अनिल गोयल समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.
![एक दिवसीय दौर पर मुरैना पहुंचे केंद्रीय मंत्री, शनि मंदिर में किया पूजा-पाठ union-minister-narendra-singh-tomar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8435563-thumbnail-3x2-a.jpg)
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर परिवारिक जिम्मेदारियों के चलते अपने गृह नगर पहुंचे हैं. हाल ही में उनके छोटे भाई का निधन हो गया था. लिहाजा वे हर हफ्ते अपने घर आ रहे हैं. भाई के निधन के बाद अब नरेंद्र सिंह तोमर पर देश और प्रदेश की जिम्मेदारी के साथ-साथ घर की जिम्मेदारी भी आ गई है.