मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना : केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कोरोना टेस्टिंग लैब का किया शुभारंभ - मुरैना जिला अस्पताल

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना जिला अस्पताल परिसर में कोरोना टेस्टिंग लैबोरेट्री का शुभारंभ किया. ये लैब लगभग 10 लाख रुपए की लागत से बनाई गई है.

Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar
कोरोना टेस्टिंग लैब का शुभारंभ

By

Published : May 25, 2020, 6:14 PM IST

Updated : May 25, 2020, 8:56 PM IST

मुरैना। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के प्रवासीय दौरे पर हैं. जहां उन्होंने मुरैना जिला अस्पताल परिसर में कोरोना टेस्टिंग लैबोरेट्री का शुभारंभ फीता काटकर किया. ये लैब लगभग 10 लाख रुपए की लागत से बनाई गई है. मुरैना जिला अस्पताल में इस लैब के खुलने से रोजाना 24 घंटे में लगभग 48 सैम्पलों कि जांच हो सकेगी. इस मौके पर कलेक्टर सहित तमाम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और नेता मौजूद थे.

कोरोना टेस्टिंग लैब का शुभारंभ

टेस्टिंग लैब के शुभारंभ के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुरैना कोरोना संक्रमण की पूर्व नियोजित तैयारियों को लेकर अग्रणीय रहा है. जिसके कारण मध्यप्रदेश में मुरैना और नीमच जैसे छोटे शहरों में कोरोना टेस्टिंग लैब बनाई गई है.

जिससे ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग हो सकेगी और हम कोरोना से अधिक मजबूती से लड़ सकेंगें. इसके साथ ही मुरैना के खरीद केंद्रों पर भी देखा गया है कि सभी जगह अच्छा काम चल रहा है. मंत्री ने कहा कि हम सभी को कोरोना को हराना है.

Last Updated : May 25, 2020, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details