मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का तंज, कहा: जहां करते हैं प्रचार वहां हारती है पार्टी - मुरैना

मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले कांग्रेस अपने स्टार प्रचारकों को उतारने वाली है, स्टार प्रचारकों में प्रियंका गांधी और सचिन पायलट का नाम शामिल है, इसे लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तंज कसा है, उनका कहना है कि सचिन पायलट और प्रियंका गांधी जहां भी प्रचार करते हैं, वहां पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ता है.

BJP's stance on star campaigner
स्टार प्रचारक पर बीजेपी का तंज

By

Published : Sep 26, 2020, 4:12 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है. दोनों ही पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पूरा दम लगा रहीं हैं, वहीं प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों के तौर पर पार्टी ने प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेता सचिन पायलट को जिम्मेदारी सौंपी है, जिसपर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तंज कसा है.

स्टार प्रचारकों पर केंद्रीय मंत्री का तंज

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि यह लोग जब-जब स्टार प्रचारक बनाए जाते हैं,तब कांग्रेस हार जाती है. चाहे वो उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की बात हो, या लोकसभा चुनाव हो. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब यह लोग मध्यप्रदेश में स्टार प्रचारक बनाए गए हैं तो मध्यप्रदेश में भी चुनाव हार जाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि जिस बिल का कांग्रेस विरोध कर रही है, उसी पार्टी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस कृषि बिल को अच्छा बताया था.

बता दें मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसको लेकर 29 सितंबर को चुनाव आयोग बैठक कर चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details