मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया की गुमशुदगी के पोस्टर लगाना कांग्रेस की ओछी मानसिकताः केंद्रीय मंत्री - एमपी सियासत

ग्वालियर में सिंधिया की गुमशुदगी के पोस्टर चस्पा किए जाने पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसे कांग्रेस की ओछी मानसिकता बताया है.

Narendra Singh Tomar
नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : May 25, 2020, 9:41 AM IST

Updated : May 25, 2020, 10:40 AM IST

मुरैना।बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुमशुदगी के पोस्टर लगाने के मामले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रतिक्रिया दी है. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता इस समय हैरान और परेशान हैं. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है. इसलिए वे ओछी हरकत कर रहे हैं. हालांकि, वो भाजपाइयों द्वारा छिंदवाड़ा में कमलनाथ और नकुलनाथ की गुमशुदगी के पोस्टर लगाने पर कुछ नहीं बोले.

नरेंद्र सिंह तोमर का बयान

मंत्री ने कहा कि अगर उन्हें पोस्टर लगाना ही था तो वे दो-तीन महीने पहले लगाते. जब सिंधिया कांग्रेस में थे, अब जब वे कांग्रेस में नहीं है तो उनके पोस्टर लगाने से कांग्रेस को क्या फायदा. उस समय जब वे परेशान होते रहे, तब किसी कांग्रेसी ने ध्यान नहीं दिया. जब उन्होंने कांग्रेस से दूरी बना ली तो पोस्टर राजनीति करने से उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है.

कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए ग्वालियर अंचल के कद्दावर नेता सिंधिया के महल के सामने कांग्रेसियों ने गुमशुदगी के पोस्टर लगाए थे, साथ ही 5100 रुपये इनाम भी रखा था. इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर ग्वालियर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है, जबकि छिंदवाड़ा में गुमशुदगी के पोस्टर लगने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Last Updated : May 25, 2020, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details