मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांधीजी के कृतित्व-व्यक्तित्व की वजह से पूरी दुनिया उन्हें पूजती है: नरेंद्र सिंह तोमर - gandhi sankalp yatra

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर शुरू की गई गांधी संकल्प यात्रा बुधवार को सबलगढ़ पहुंची, जहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए.

गांधी संक्लप यात्रा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Nov 6, 2019, 5:32 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 6:17 PM IST

मुरैना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के बाद से ही बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही यात्राएं कर रही हैं. इसी कड़ी में मुरैना जिले में भारतीय जनता पार्टी ने गांधी संकल्प यात्रा निकाली, जो बुधवार को सबलगढ़ पहुंची, जहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए.

यात्रा के दौरान तोमर ने कहा कि गांधीजी के कृतित्व और व्यक्तित्व की वजह से आज पूरी दुनिया में उनकी पूजा होती है, जब भी किसी देश का राष्ट्राध्यक्ष भारत आता है तो सबसे पहले गांधीजी की समाधि पर जाकर शीश झुकाता है. ये उनकी सत्य बोलने की आदत और राष्ट्र के प्रति निष्ठा का ही परिणाम है.

गांधी संक्लप यात्रा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

आगे उन्होंने कहा कि गांधीजी सदैव सत्य बोलते थे और उनकी इसी आदत के चलते आज पूरी दुनिया उन्हें पूजती है. गांधीजी का कृतित्व और व्यक्तित्व तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण ने ही उन्हें राष्ट्रपिता बनाया और यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके इस संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए उन की 150वीं जयंती पर पूरे देश में गांधी संकल्प यात्रा निकाली है.

मुरैना जिले में भी गांधी संकल्प यात्रा प्रत्येक विधानसभा से होते हुए निकली, ये यात्रा 300 किलोमीटर और 2000 गांवों से होते हुए पूरे क्षेत्र में गई, जिसमें हजारों लोगों ने यात्रा को अपना समर्थन दिया. साथ ही गांधीजी के विचारों को आत्मसात करते हुए देश को साफ एवं स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया.

Last Updated : Nov 6, 2019, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details