मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टोरेट सभागार में सभी विभागों से संबंधित बैठक ली. बैठक में केंद्र सरकार की चलाई जा रही योजनाओं, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री सड़क योजना, आवास योजना, पेयजल योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ली विभागों की बैठक, पेयजल समेत कई योजनाओं पर चर्चा
मुरैना सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में सभी विभागों की संबंधित बैठक ली.
मुरैना सांसद और केंद्रीय मंत्री ने दिशा बैठक में विशेषकर अमृत योजना के जरिए मुरैना शहर में चल रही सीवर योजना को लेकर मार्च तक का समय निर्धारित किया है. जिसे लेकर बचे हुए कार्यों को पूरा करने की योजना पर भी चर्चा हुई. इसी के साथ शहर के लिए कई सालों से चली आ रही चंबल से पानी लाने की योजना पर भी चर्चा करते हुए नरेंद्र सिंह ने कहा कि विश्व बैंक उस योजना की समीक्षा कर रही है, जिसे लेकर वो विश्व बैंक के अधिकारियों से बात करेंगे और जल्द से जल्द इसे पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा.