मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ली विभागों की बैठक, पेयजल समेत कई योजनाओं पर चर्चा - Narendra Singh Tomar on Morena tour

मुरैना सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में सभी विभागों की संबंधित बैठक ली.

Union Minister Narendra Singh Tomar arrives in Morena on a day tour
मुरैना दौरे पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Jan 5, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 4:59 PM IST

मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टोरेट सभागार में सभी विभागों से संबंधित बैठक ली. बैठक में केंद्र सरकार की चलाई जा रही योजनाओं, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री सड़क योजना, आवास योजना, पेयजल योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

मुरैना दौरे पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

मुरैना सांसद और केंद्रीय मंत्री ने दिशा बैठक में विशेषकर अमृत योजना के जरिए मुरैना शहर में चल रही सीवर योजना को लेकर मार्च तक का समय निर्धारित किया है. जिसे लेकर बचे हुए कार्यों को पूरा करने की योजना पर भी चर्चा हुई. इसी के साथ शहर के लिए कई सालों से चली आ रही चंबल से पानी लाने की योजना पर भी चर्चा करते हुए नरेंद्र सिंह ने कहा कि विश्व बैंक उस योजना की समीक्षा कर रही है, जिसे लेकर वो विश्व बैंक के अधिकारियों से बात करेंगे और जल्द से जल्द इसे पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Jan 5, 2020, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details