पानी की टंकी बनने के बाद भी तरस रहे लोग, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान - ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा
जिले में जल प्रदाय योजना के तहत गांव में पेयजल आपूर्ति शुरू की गई थी, लेकिन कुछ क्षेत्रों में भरपूर मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे लोग नाराज हैं.
पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण परेशान
मुरैना। जिले के नरेला समूह ग्राम में जल प्रदाय योजना के तहत गांव में पानी की टंकी बनने के बावजूद ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. जहां टंकी के आसपास के क्षेत्र में पानी भरपूर मिलता है, तो वहीं दूसरे क्षेत्र में लोगों और स्कूल में बच्चों को पानी के लिए तरसना पड़ता है.