मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी की टंकी बनने के बाद भी तरस रहे लोग, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

जिले में जल प्रदाय योजना के तहत गांव में पेयजल आपूर्ति शुरू की गई थी, लेकिन कुछ क्षेत्रों में भरपूर मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे लोग नाराज हैं.

पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण परेशान

By

Published : Sep 20, 2019, 2:58 PM IST

मुरैना। जिले के नरेला समूह ग्राम में जल प्रदाय योजना के तहत गांव में पानी की टंकी बनने के बावजूद ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. जहां टंकी के आसपास के क्षेत्र में पानी भरपूर मिलता है, तो वहीं दूसरे क्षेत्र में लोगों और स्कूल में बच्चों को पानी के लिए तरसना पड़ता है.

पानी की टंकी बनने के बाद भी तरस रहे लोग
सनकी के आसपास के क्षेत्र में भरपूर मात्रा में पानी मिल रहा है, लेकिन पटेल पुरा मोहल्ले में पानी नहीं मिल पा रहा है. पानी की कमी के चलते लोग परेशान हैं. पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों ने जिंदल कंपनी के अधिकारियों को कई बार अवगत भी कराया गया था, लेकिन जिम्मेदारों ने समस्या का निराकरण ही नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details