मुरैना। जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के जेवरा खेड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि 19 मई को दोनों पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. उसमें मृतक और उसका चचेरा भाई आरोपी था. दोनों ही शुक्रवार की देर शाम थाने से जमानत कराकर गांव लौटे थे. उसी दौरान आरोपी ने उन्हें गांव के बाहर ही रोक लिया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जिसमें हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें आरोपी गोली मारकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चाचा ने भतीजे की गोली मारकर की हत्या, घटना का वीडियो हुआ वायरल - morena news
मुरैना के जेवरा खेड़ा गांव में जमीनी विवाद में चाचा ने गोली मारकर भतीजे की हत्या कर दी है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, इसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
दरअसल हिमांशु दंडोतिया और जितेश दंडोतिया से उसके ही परिवार के चाचा प्रदीप, राकेश और विकास से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर 19 मई को दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था. जिसमें मृतक हिमांशु और उसका चचेरा भाई जितेश और चाचा प्रदीप पर स्टेशन रोड थाने में मामला दर्ज हुआ था. शुक्रवार की देर शाम जब हिमांशू और जितेश थाने से अपनी जमानत कराकर गांव लौट रहे थे. इनके साथ ही प्रदीप को भी जमानत मिल गई थी.
जमानत के बाद मृतक हिमांशु और उसका चचेरा भाई जितेश घर लौट रहे थे, उसी दौरान आरोपी प्रदीप (चाचा) ने उन्हें गांव के बाहर ही रोक लिया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. जिसमें हिमांशु को पांच गोलियां लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के दौरान किसी ने आरोपियों के भागने का वीडियो बना लिया. जिसमें हथियारों से लैस आरोपी बाइक से भागते हुए नजर आ रहे हैं. स्टेशन रोड थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.