मुरैना। जिले के बानमोर थाना क्षेत्र के मंडराई गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के सेल्समैन से लूट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सेल्समैन पेट्रोल पंप से 80 हजार रुपए लेकर जा रहा था, तभी बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और 80 हजार रुपए लूट ले गए.
पेट्रोल पंप के सेल्समैन से 80 हजार की लूट, केस दर्ज - banmor loot
मुरैना जिले में दो बदमाश पेट्रोल पंप के सेल्समैन से 80 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
![पेट्रोल पंप के सेल्समैन से 80 हजार की लूट, केस दर्ज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5046187-255-5046187-1573611023687.jpg)
पेट्रोल पंप के सेल्समैन से 80 हजार की लूट
पेट्रोल पंप के सेल्समैन से 80 हजार की लूट
बता दें कि बानमोर के मंडराई गांव के पास लोकेंद्र यादव का पेट्रोल पंप है. मंगलवार रात 9 बजे पेट्रोल पम्प का सेल्समैन सतेंद्र यादव 80 हजार रुपए कैश पेट्रोल लोकेन्द्र यादव को देने जा रहा था, तभी दो बदमाशों ने उस पर हमला कर उसे बाइक से गिरा दिया. बदमाश 80 हजार सहित सेल्समैन का मोबाइल लेकर फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी और टीआई मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि घटना से कुछ दूरी पर सेल्समैन का मोबाइल मिल गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Last Updated : Nov 13, 2019, 1:26 PM IST