मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो बदमाश पकड़े, एक लाख नगद समेत 12 ATM कार्ड बरामद - तीन लाख रुपए की ठगी

मुरैना की सिटी कोतवाली पुलिस ने एटीएम बदलकर लाखों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह धर धबोचा है, गिरोह के दो सदस्यों गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

Fraud of millions by changing ATM
एटीएम बदलकर लाखों की ठगी

By

Published : Nov 15, 2020, 3:24 AM IST

मुरैना। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने एटीएम बदलकर लाखों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों से एक लाख रुपए की राशि और अलग-अलग बैंकों के 12 एटीएम भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार मुरैना के रहने वाले एक व्यक्ति ने कोतवाली थाने में आवेदन दिया कि उनके एटीएम को बदलकर तीन लाख रुपए की ठगी की गई है. पुलिस ने शिकायत पर जब जांच शुरू की तो इस पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

एटीएम बदलकर लाखों की ठगी

पुलिस की माने तो अभी कुछ और आरोपी हैं जो फरार हैं, उनकी तलाश जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्य एटीएम से पैसा निकालने के लिए लोगों की मदद करने के नाम पर एटीएम बदल लेते थे और इस तरह की ठगी को अंजाम देते थे. आरोपियों से अभी कई और घटनाओं का खुलासा होने की संभावना पुलिस बता रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details