मुरैना। जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के रैंचोली गांव में दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह रैंचोली गांव निवासी उग्रसेन उम्र 35 साल ने पेट दर्द की शिकायत के बाद दम तोड़ दिया. हालांकि मृतक उग्रसेन के जीजा विष्णु गुर्जर इसे जहरीली शराब के बजाय पेट दर्द बीमारी से मौत बताते रहे. लेकिन उग्रसेन की मौत जब जहरीली शराब से मानी जा रही है. वहीं रैंचोली गांव के ही सतीश हर्षाना उम्र 30 ने मंगलवार की देर शाम पेट दर्द होने के कारण दम तोड़ दिया. मृतक सतीश और उग्रसेन दोनों ही पढ़ावली क्षेत्र में पत्थर खदान पर काम करते थे.
सोमवार की रात शराब के पीने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ी और 7 से 8 घंटे के अंतराल में एक-एक करके दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. मंगलवार देर शाम को सतीश हर्षाना की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मुरैना जिला अस्पताल भिजवाया गया. रैंचोली गांव में 2 मौतों के बाद पुलिस टीम जांच में जुट गई.