मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के भेष में लुटेरे: लाखों की सरसों लूटी, ट्रैक्टर लेकर फरार, ड्राइवर को नहर के किनारे फेंका - मुरैना ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट

जिले में एक दिन में वाहन लूटने की दो घटनाएं सामने आई हैं. पहले मामले में बदमाशों ने मिनी लोडिंग वाहन को लूटा. दूसरी घटना में बदमाशों ने 130 क्विंटल सरसों की लूट को अंजाम दिया .

Two incidents of robbery in Morena, thieves looted mustard trolley
मुरैना में लूट

By

Published : Jun 5, 2021, 12:24 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना अनलॉक के साथ ही लूटपाट की गतिविधियां भी अनलॉक होती जा रही है. बीते दिन शुक्रवार को जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शातिर बदमाशों ने मारपीट और वाहन लूटने (morena trolley loot) की घटना को अंजाम दिया है.

दहेज के सामान के बहाने लूटा लोडिंग वाहन

पहला मामला जिले के कैलारस थाना क्षेत्र का है. जहां बीती रात कोट सिरथरा गांव के पास दो बदमाशों ने शादी में मिले दहेज के सामान को लाने के लिए भाड़े पर मिनी लोडिंग वाहन किया. कुछ देर चलने के बाद देवगढ़ के पास सुनसान इलाके में लोडिंग वाहन को रुकवाया और मालिक के साथ मारपीट करने के बाद उसके हाथ-पांव बांध दिए. फिर उसे सड़क किनारे फेंक गए और गाड़ी को ले भागे. गाड़ी मालिक की शिकायत पर कैलारस थाना पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

खंडवा में लूट का गुरुवार, एक के बाद एक तीन वारदात से शहर में दहशत

पुलिस बनकर लूट लिया 130क्विंटल सरसों

दूसरी घटना छैरा गांव के पास की है. जहां 130 क्विंटल सरसों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, गल्ला व्यापारी नीरज अग्रवाल के गोदाम से केएस ऑयल मिल जा रही थी. रास्ते में बोलेरो गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर ट्रैक्टर-ट्राॅली को रुकवाया . ट्रॉली में ओवरलोड माल होने की बात पर उसे जबरन बोलेरो में बैठा दिया. फिर आंखों पर पट्टी और हाथ-पैर बांधकर उसे ले गए. उसे भिंड जिले के गोरमी में नहर किनारे फेंक दिया. इस दौरान गल्ला व्यापारी ने ड्राइवर को कॉल भी किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ जा रहा था. ड्राइवर के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली को लूटने वाले बदमाश उसके एक हजार रुपये और मोबाइल भी लूट ले गए. ड्राइवर की शिकायत पर बागचीनी थाना पुलिस ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार अभी तक ट्रैक्टर-ट्रॉली की कोई लाेकेशन नहीं मिली है. मामले में ड्राइवर भी शक के घेरे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details