मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 2 किसानों को कुचला, दोनों की मौत - मुरैना रोड एक्सीडेंट

मुरैना के टेंटरा थाना क्षेत्र में नहर किनारे खेतों में पानी दे रहे दो किसानों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. जिसमें दोनों किसानों की मौत हो गई, आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. जानिए पूरी खबर

Two farmers died in road accident in Tentra police station area of Morena.
मुरैना में दो किसानों की मौत

By

Published : Feb 28, 2021, 11:22 AM IST

मुरैना :जिले के टेंटरा थाना क्षेत्र की अटार रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार और लापरवाही से ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे बैठे दो किसानों को कुचल दिया. जिसमें एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया, टेंटरा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

नहर किनारे खेतों में पानी दे रहे थे दोनों किसान

आपको बता दें कि टेंटरा इलाके के मांगरोल गांव निवासी विद्या राम और सोबरन सिंह रावत अपने गांव के बाहर नहर किनारे अपने खेतों में पानी दे रहे थे. पानी देने के बाद दोनों युवक सड़क किनारे बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी बीच टैक्टर क्रमांक एमपी31 एबी 2650 के चालक ने लापरवाही ओर तेज रफ्तार से चलाते हुए दोनों युवकों को टक्कर मार दी.

बारातियों से भरी बस पलटी , 2 लोगों की मौत 40 घायल

एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

विद्याराम की मौके पर ही मौत हो गई और सोबरन रावत गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सबलगढ़ अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही सोबरन रावत की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया, जिसके बाद टेंटरा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details