मुरैना। कैलारस थाना क्षेत्र की एमएस रोड पर एक अनियंत्रित दूध वाहन और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दूध वाहन खंती में जा गिरा.
हादसे के बाद दूध वाहन का चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही कैलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल से दूध वाहन को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
सड़क हादसे में सगे भाईयों की मौत जानकारी के अनुसार श्रिया जाटव और उसका भाई बंटी जाटव दोनों कैलारस बाजार से अपने बड़े भाई अमरसिंह की तेरवीं का सामान लेने गए थे, जब दोनों भाई बाइक से बाजार से गांव बड़मन जा रहे थे, तभी एमएस रोड़ स्थित जयरामपुरा के पास सबलगढ़ की ओर से आ रहे वाहन ने अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार दोनों सगे भाइयों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई.
मामले की सूचना कैलारस थाना पुलिस को मिली, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कैलारस अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.