मुरैना। जिले में कोरोना के 14 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 34 पहुंच गई है. जिसके बाद नए पॉजिटिव मरीजों के परिजनों और उनके संपर्क मेंं आने वाले सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
कोरोना के एक साथ इतने मरीज सामने आने से प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से नगर निगम क्षेत्र के 12 मरीज हैं. इनमें से 11 मरीज एक ही परिवार के हैं. इस परिवार की एक महिला 16 मई को आगरा में कैंसर के उपचार के दौरान जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला के परिजनों के नमूने लिए और सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया.