मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत, 13 घायल - मौत

माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे आटो में ट्रक ने मारी टक्कर. जिसके बाद मौके पर दो लोगों कि मौत हो गयी जबकि 13 लोग घायल हो गये.

माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर

By

Published : Oct 6, 2019, 8:19 AM IST

Updated : Oct 6, 2019, 10:15 AM IST

मुरैना। जिले में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि एक किशोरी और ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसमें बैठे सभी श्रद्धालु घायल हो गए. घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. माता बसैया थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर

श्योपुर जिले के वीरमपुर गांव निवासी प्रदीप आदिवासी ने बताया कि बसैया वाली माता के दर्शन करने के लिए उन्होंने मुरैना से ऑटो किराये से किया. जब ऑटो चालक सभी श्रद्धालुओं को लेकर माता बसैया जा रहा था. जैसे ही ऑटो जिगनीं गांव के पास पहुंचा तभी अम्बाह की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक के चालक ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ऑटो चकना चूर हो गया और ऑटो चालक सहित किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी 13 श्रद्धालु घायल हो गए.

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां पर रामभजन आदिवासी और रतिराम आदिवासी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को ग्वालियर रेफर कर दिया. ऑटो चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. माता बसैया थाना प्रभारी पीयूष राठौर जिला अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों से उनके नाम पते पूछकर उनके घर सूचना दी जा रही है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Last Updated : Oct 6, 2019, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details