देवास। आष्टा-कन्नौद राजमार्ग के जंजालखेड़ी घाट पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके कारण चालक और परिचालक घंटों केबिन में फंसे रहे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 100 और कन्नौद थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर जेसीबी की सहायता से दोनों को निकाला.
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, घंटों केबिन में फंसे रहे ड्राइवर-कंडक्टर - देवास
देवास में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. वहीं घटना में ट्रक चालक और परिचालक ट्रक के केबिन में फंसे रहे. पुलिस ने रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला.
घटना देवास के कन्नौद राजमार्ग के जंजालखेड़ी की है, जहां अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट गया. घटना के बाद चालक और परिचालक ट्रक के केबिन में फंस गए. सूचना मिलने के बाद डायल-100 और कन्नौद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को जेसीबी मशीन की सहायता से केबिन से बाहर निकाला. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक एंगल और सरिया लेकर आ रहा था, तभी चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया.