मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चौंकाने वाला मामला ... युवती के इकतरफा इश्क से परेशान युवक पहुंचा पुलिस के पास - युवती के इकतरफा इश्क से परेशान युवक

अक्सर आपने प्रेमी से परेशान होकर लड़कियों को पुलिस की मदद लेते हुए सुना होगा, लेकिन मुरैना जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमे युवती के एक तरफा प्यार से परेशान होकर युवक ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. मामला सबलगढ़ थाना क्षेत्र का है. (Troubled by the girl's one-sided love) (young man reached the police)

Troubled by the girl's one-sided love
युवती के इकतरफा इश्क से परेशान युवक

By

Published : May 11, 2022, 7:42 PM IST

मुरैना।सबलगढ़ थाना क्षेत्र में दोपहर एक युवक ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन सौंपा है. पीड़ित ने बताया कि पड़ोस के गांव में रहने वाली एक युवती उससे जबरन शादी करना चाहती है, जबकि उसका उससे कोई वास्ता नहीं है. यही नहीं युवती के परिजन भी उसका साथ देते हुए मुझ पर शादी के लिए दवाब बना रहे हैं. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उसे मदद का आश्वासन दिया है.

कई बार किया प्यार का इजहार :जानकारी के अनुसार सबलगढ़ थाना क्षेत्र की हद में आने वाले कुतघान गांव निवासी दिनेश कुशवाह ने बुधवार दोपहर सबलगढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है. इस आवेदन में उसने अपनी पीड़ा बताते हुए लिखा है कि पड़ोस के टोंगा गांव में रहने वाली कुशवाह परिवार की 22 वर्षीय युवती बीते 2 साल से उससे प्रेम करती है. युवती ने उससे कई बार अपने प्यार का इजहार भी किया है, लेकिन उसने साफ इंकार कर दिया.

धार के भोजशाला में मौजूद मंदिर को लेकर हाई कोर्ट में याचिका स्वीकृत, संबंधित पक्षों को नोटिस

युवती के परिवार वाले भी उसका साथ दे रहे हैं :उक्त युवती को मैंने कभी प्यार की नजर से नहीं देखा, लेकिन वह फिर भी मुझसे एक तरफा प्यार करने लगी. युवती अब उससे जबरन शादी करने के लिये दवाब बना रही है. इस काम मे युवती के परिजन भी उसका साथ दे रहे हैं. युवती के परिजनों ने उसके घर आकर धमकी दी है कि यदि वह उससे शादी नहीं करेगा तो उसे झूठे केस में फंसाकर जेल में डलवा देंगे. यही नहीं उसके परिजन मुझे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. (Troubled by the girl's one-sided love) (young man reached the police)

ABOUT THE AUTHOR

...view details