मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल नदी में बाढ़, संसाधनों की कमी से रेस्क्यू में आ रही परेशानी - अपर कलेक्टर

कोटा बैराज बांध से पानी छोड़े जाने के बाद मुरैना में बाढ़ के हालात बन गए हैं जिससे 90 से अधिक गांव में पानी भर गया है, सेना और प्रशासन लगातार रेस्क्यू कार्य में जुटा हुआ है.

संसाधनों की कमी से रेस्क्यू में आ रही परेशानी

By

Published : Sep 17, 2019, 3:21 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 6:28 PM IST

मुरैना। शहर में भारी बारिश के चलते चंबल नदी उफान पर है, कोटा बैराज बांध से लगातार छोडे जा रहे पानी की बजह से चंबल नदी उफान पर है जिसकी वजह से 90 से अधिक गांव इसकी चपेट में आ गये हैं, इसी बीच लगातार गांव वाले खुद सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.

संसाधनों की कमी से रेस्क्यू में आ रही परेशानी


पोरसा इलाके के पांच गांव पूरी तरह से पानी में डूब चुके है, जिसके लिए प्रशासन की टीम के साथ अब सेना को भी तैनात किया गया है. पर कम संसाधन के चलते और पानी के तेज बहाव के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी आ रही है. यही कारण है कि एडीएम एस के मिश्रा के अनुसार कुछ जगहों पर रेस्क्यू को शुरू नहीं किया गया है. जिसके लिए संसाधनों के इंतजाम किए जा रहे हैं और उसके बाद ही वहां रेस्क्यू शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2019, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details