मुरैना।कांग्रेस ने कमलनाथ सरकार के गिरने के एक साल पूरा होने पर तिरंगा यात्रा निकाली. पूरे प्रदेश में ये तिरंगा यात्रा निकाली गई. 20 मार्च 2020 को कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इस दिन को कांग्रेस ने लोकतंत्र सम्मान दिवस के रुप में मनाया. ये यात्रा डॉ.भीमराव पार्क से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई एमएस रोड पर गांधी बाल निकेतन पर आकर खत्म हुई. वहीं, बीजेपी के पाप की मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता महिला कांग्रेस की तरफ से आयोजित की गई, जिसमें मटकी फोड़ने वाले को नगद पुरस्कार दिया गया.
पूरे मध्यप्रदेश में लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया गया
सदर बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में भोपाल से आए प्रभारी लक्ष्मी नारायण मिश्रा ने बताया कि जिस तरह से साजिश के तहत भाजपा ने कमलनाथ की सरकार 20 मार्च को गिराई थी. इसलिए 20 मार्च को कांग्रेस ने पूरे मध्यप्रदेश में लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के वीडियो और संदेश का प्रसारण भी किया गया.
ये भी पढ़ें:सरकार के खिलाफ कांग्रेस की तिरंगा यात्रा
शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि तिरंगा यात्रा के समापन के बाद महिला कांग्रेस के द्वारा भाजपा की पाप की मटकी फोड़ो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जो भी मटकी फोड़ेगा उसको कांग्रेस की तरफ से नगद पुरुस्कार दिया जायेगा. ये बेजेपी की पाप की मटकी फोड़ो प्रतियोगिता सभी वार्डों में की गई.