मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग ने छात्राओं को बांटे निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस - Free driving license

मुरैना जिले के 5 कॉलेजों में नि:शुल्क लाइसेंस कैंप लगाए गए,  गर्ल्स कॉलेज में परिवहन विभाग की तरफ से कैंप लगाकर 25 छात्राओं को लाइसेंस का वितरण किया गया. साथ ही 125 छात्राओं के आवेदन लेकर उनके लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई.

छात्राओं को बांटे ड्राइविंग लाइसेंस

By

Published : Nov 20, 2019, 12:01 AM IST

मुरैना। जिले कें 5 कॉलेजों में नि:शुल्क लाइसेंस कैंप लगाए गए हैं, गर्ल्स कॉलेज में परिवहन विभाग की तरफ से कैंप लगाकर 25 छात्राओं को लाइसेंस का वितरण किया गया. साथ ही 125 छात्राओं के आवेदन लेकर उनके लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई.

परिवहन विभाग ने छात्राओं को बांटे निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस


गर्ल्स कॉलेज में परिवहन विभाग की तरफ से नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस कैंप लगाया गया. कॉलेज की कई छात्राओं ने लाइसेंस बनवाए इसी दौरान छात्राओं ने कॉलेज की समस्याओं को लेकर कार्यक्रम में मौजूद विधायक रघुराज कंषाना से शिकायत की. छात्राओं के अनुसार कॉलेज में स्टाफ की कमी है, फर्नीचर टूटा हुआ है और परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिससे कॉलेज में छात्राओं को बैठना भी मुश्किल होता है, छात्राओं की शिकायत पर विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया और जल्दी से जल्दी समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया.


जिले की इन कॉलेजों हुए कार्यक्रम आयोजित
गर्ल्स कॉलेज
टीएसएस कॉलेज
ऋषि गालव कॉलेज
वैष्णव कॉलेज
श्री राम कॉलेज बामौर
कार्यक्रम में विधायक रघुराज कंषाना, आरटीओ एसपीएस चौहान और परिवहन विभाग से आरटीआई सचदेव सिंह सिकरवार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details