मुरैना। अब सत्ता में भी गुटबाजी का रंग खुलकर सामने आने लगा है. जिससे राजनीतिक हलचल होने लगी है. कांग्रेस की इस गुटबाजी का शिकार प्रशासनिक अधिकारी हो रहे हैं. राज्य शासन ने जेल अधिकारियों के स्थानांतरण किए थे उन्हें महीनों बीतने के बाद भी रिलीव नहीं किए जाने के कारण विधायक रघुराज कंसाना ने कलेक्टर पर राज्य शासन के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से इस बात पर संज्ञान लेने के लिए कहा है.
विधायक रघुराज कंसाना ने कहा कि ये राजनीतिक दबाव के चलते किया जा रहा है. खास बात ये है कि वर्तमान में मुरैना जिले में सभी 6 विधायक कांग्रेस के हैं और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार हैं ऐसे में किस का दबाव अधिकारियों पर है जो स्थानांतरण नहीं होने दे रहा.
स्थानांतरित अधिकारियों को रिलीव नहीं करने पर गरमाई राजनीति - transferred officers not yet relieved in morena
राज्य शासन ने जेल अधिकारियों के स्थानांतरण किए थे. उन्हें महीनों बीतने के बाद भी रिलीव नहीं किए जाने पर विधायक रघुराज कंसाना ने खासी नाराजगी व्यक्त की है.
स्थानांतरित अधिकारियों को रिलीव नहीं
वहीं कलेक्टर ने इस संबंध में सफाई देते हुए कहा कि कई अधिकारियों के स्थानांतरण हुए थे. लेकिन उनके रिलीवर नहीं आने के कारण उन्हें प्रशासनिक कार्य व्यवस्था की दृष्टि से रोका गया है तो दूसरा कारण उन्होंने राजनैतिक ईशु बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया.