मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में केएस ऑयल्स संचालक के ठिकानों पर सीबीआई का छापा - Palm oil

उद्योगपति रमेश गर्ग के निवास पर सीबीआई के छापे को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने तो नहीं आ रही लेकिन बताया जा रहा है कि 100 करोड़ से अधिक के मामले मैं बैंक ने रिकवरी के लिए केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया है.

Raid on industrialist Ramesh Garg
सीबीआई का छापा

By

Published : Aug 22, 2020, 11:58 PM IST

मुरैना। केएस ऑयल्स लिमिटेड फैक्ट्री ऑफिस और उद्योगपति रमेश गर्ग के निवास पर सीबीआई के छापे को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने तो नहीं आ रही लेकिन बताया जा रहा है कि 100 करोड़ से अधिक के मामले मैं बैंक ने रिकवरी के लिए केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया है. इसी कड़ी में यह केएस ऑयल्स लिमिटेड पर 35 सौ करोड़ से अधिक का बैंकों का धन बताया चल रहा है. जिसकी वसूली के लिए बैंकों द्वारा केएस ऑयल्स फाइल सीबीआई को ट्रांसफर करने का मामला बताया जा रहा है.

सीबीआई का छापा
केएस ऑयल्स लिमिटेड 2000 के दशक में देश के बड़े तेल उत्पादक कंपनियों में से एक था और उस समय केयर सर्विस लिमिटेड की कई इकाइयां मुरैना, भरतपुर, जयपुर, दिल्ली, गुना सहित मलेशिया में पाम ऑयल की खेती से जुड़े अंतरराष्ट्रीय व्यापार चरम पर थे. उस समय सन 2011 में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई, केयर सर्विस लिमिटेड की सभी फार्म और उससे जुड़े ठिकानों पर की गई थी. जिसमें फियर फाइल्स लिमिटेड पर हजारों करोड़ का आयकर चोरी करने का मामला सामने आया था. जिसमें केएस ऑयल्स के संचालक रमेश गर्ग ने 1500 करोड़ रुपए आयकर के रूप में सरेंडर किए थे और उसके बाद सभी इकाइयां उत्पादन करना बंद कर दिया था.
तेल संयत्र

2011 में टाइल्स की सभी तेल उत्पादक इकाइयां बंद होने के बाद बैंकों की देनदारियों बकाया होती जा रही थी, सबसे लेकर बैंक के लगातार वसूली का प्रयास कर रही हैं. बैंक कौन है पैंतीस सौ करोड़ की वसूली के लिए कई बार ऐसा इस लिमिटेड की नीलामी के नोटिस भी समाचार पत्रों के माध्यम से जारी किए थे. लेकिन कानूनी दांवपेच के कारण नौकरशाही की नीलामी हो सकी और ना ही बैंकों की बकाया राशि वसूल हो सकी.

वित्तीय संस्थाओं में रिकवरी फिर आती अगर 100 करोड़ से अधिक होती है तो वह केस बैंक प्रबंधन हैंडल न करते हुए सीबीआई को ट्रांसफर कर देता है. मुरैना में केयर साइंस लिमिटेड के कार्यालय जीवाजी गंज, मालिक रमेश घर के निवास के सामने केएस कोठी मुरैना और एबी रोड स्थित केएस लिमिटेड फैक्ट्री पर सीबीआई की टीमों ने एक साथ छापामार कार्रवाई शुरू की है. हालांकि सीबीआई की टीमों ने किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया, यही नहीं कर्मचारियों के मोबाइल पर छीन कर अपने कब्जे में ले लिए है. केएस ऑयल्स वकील जब के साउथ के कार्यालय पहुंचे और सीबीआई से संपर्क करना चाहा तो उन्हें भी प्रवेश देने से रोक दिया गया इसलिए अभी कोई ठोस जानकारी निकलकर सामने नहीं आ पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details