मुरैना। जिले में एंबुलेंस के नाम पर चल रहे डग्गामार वाहनों से परेशान स्वास्थ्य विभाग ने यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को पत्र लिखकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की मांग की थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए यातायात पुलिस ने जिला अस्पताल में करीब 6 निजी एंबुलेंस पर कार्रवाई की और उन्हें ले जाकर थाना में खड़ा करा दिया.
जिले भर के शासकीय अस्पतालों के परिसरों में एंबुलेंस के रूप में खड़े डग्गामार वाहन जिनमें एंबुलेंस जैसी कोई भी सुविधा नहीं है, न ही उसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की उचित व्यवस्था है. फिर भी आपातकालीन समय में अपने लाभ के लिए मरीजों को ले जाते हैं. इन वाहनों में न ही फायर प्रीवेंशन मिलता है और न ही वे एंबुलेंस के निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हैं. यही नहीं इन वाहनों के पास एंबुलेंस परमिट पास होने के दस्तावेज भी नहीं होते हैं.