मुरैना।जिले में यातायात और पुलिस मिलकर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है. साथ ही दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. जिसके तहत हैप्पी फ्रेंड्स क्लब के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ मिलकर लोगों को फूल मालाएं पहनाकर यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया.
एक साल में करीब एक हजार से अधिक सड़क दुर्घटनाएं
बता दें कि मुरैना जिले में हर साल करीब 1200 से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में ढाई सौ से अधिक लोगों की मौत हो जाती है, वहीं करीब 1500 लोग दुर्घटना में घायल हो जाते हैं, जिसे लेकर पुलिस और समाज चिंतित है. इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और यातायात विभाग मिलकर समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाता है, साथ ही नियमों का पालन कराने के लिए चेकिंग अभियान के तहत जुर्माना भी लगाते हैं, इसके बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही.