व्यापारियों ने किया पुलिस का सम्मान, दिया 1 लाख 51 हजार रुपए का इनाम - मुरैना पुलिस को सम्मान राशि
व्यापारी निखिल बंसल के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया.वहीं व्यापार मंडल भी पुलिस को इस कार्य के लिए न केवल सराहना दे रहा है, बल्कि एक लाख 51 हजार की सहयोग राशि पुलिस टीम को देने की बात कही है.
व्यापारियों ने किया पुलिस का सम्मान
मुरैना। कोतवाली थाना इलाके में 24 जुलाई को गल्ला व्यापारी निखिल बंसल से हुई 12 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा किया. जिसके बाद व्यापारियों ने पुलिस का सम्मान करते हुए पुलिस टीम को 51 हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया. साथ ही क्राइम ब्रांच थाना की मरम्मत के लिए व्यापार मंडल मुरैना द्वारा एक लाख की सहयोग राशि पुलिस को भेंट की गई.