मुरैना। मुरैना जिले के जनरल एसोसिएशन, सराफा एसोसिएशन, इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन, स्टेशनरी एसोसिएशन सहित अन्य एसोसिएशन के व्यापारियों ने दुकानें खुलवाने की मांग को लेकर कलेक्टर प्रियंका दास को ज्ञापन सौंपा है.व्यापारियों ने कहना है कि पिछले 4 महीने से दुकानें बंद होने से पूरा व्यापार ठप पड़ा हुआ है. जिससे घर चलाने और स्टाफ का खर्चा देने में काफी परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन ने सोमवार से बाजार में कपड़ा मार्केट, किराना मार्केट और हार्डवेयर वाला मार्केट तो खुलवा दिया. लेकिन इसके अलावा अन्य मार्केट पूरी तरह बंद करवा रखा है. रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक आ गया है, इसलिए हमारी भी दुकानें खुलवा दें या तो जो दुकानें खोली जा रहीं हैं, उन्हें भी बंद करा दें. कलेक्टर ने व्यापारियों को धैर्य रखने की सलाह दी है.
व्यापारी एसोसिएशन ने की दुकानें खोलने की मांग प्रशासन पर भेदभाव का आरोप
शहर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने 30 जून से नगर निगम क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए थे. कोरोना संक्रमित मरीजों में गिरावट आने और रक्षाबंधन सहित अन्य त्यौहारों को देखते हुए कलेक्टर ने 27 दिन बाद बाजार खोलने के आदेश दिए. जिसमें कपड़ा बाजार, किराना बाजार, हार्डवेयर रिपेयरिंग और निर्माण कार्य की दुकानें खोलने की परमिशन दी गई थी. इसके अलावा अन्य व्यापारी एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और बाकी दुकानें खुलवाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों ने कहा की जो दुकानें बंद हैं, उन्हें भी प्रशासन खुलवाए. नहीं तो जो दुकानें खोली जा रहीं हैं, उन्हें भी बंद करवा दे. हमारे साथ प्रशासन भेदभाव क्यों कर रहा है.
पूरा बाजार खोलना संभव नहीं: कलेक्टर
कलेक्टर प्रियंका दास का कहना है कि व्यापारियों को धैर्य रखने की आवश्यकता है. जब तक कोरोना वायरस का पॉजिटिव रेट घटकर 3 फीसदी पर नहीं आएगा, तब तक पूरा बाजार खोलना संभव नहीं है. त्यौहार को देखते हुए हम दो दिन बाद धीरे-धीरे मार्केट खोलने की प्रक्रिया शुरू करेंगे.