मुरैना। बागचीनी थाना क्षेत्र के रमले में पुरा गांव के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 9 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुरैना: अनियंत्रित होकर टैक्टर-ट्रॉली पलटी - एमपी लेटेस्ट न्यूज
जिले में तेज रफ्तार होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 9 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं.
कॉन्सेप्ट इमेज
पुरा गांव के एक परिवार के 20-25 सदस्य ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर सविता पुरा शादी में भात देने आए हुए थे. सभी लोग भात देकर सविता पुरा से अपने गांव के लिए रवाना हुए. बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में होने के कारण गाड़ी तेज रफ्तार में चला रहा था. रफ्तार तेज होने के कराण ड्राइवर ने संतुलन खो दिया, जिसकी वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली समेत पलट गया. फिलहाल दुर्घटना के इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.