मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना-श्योपुर हाईवे पर ट्रैक्टर- ट्राली पलटने से सड़क में बिखर गया किसान का गेहूं - the trolley overturned in morena

मुरैना-श्योपुर एमएस रोड पर एक किसान का गेहूं ट्रैक्टर- ट्राली पलटने से सड़क पर ही बिखर गया. खस्ताहाल सड़क पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता ही रहता है.

खस्ताहाल सड़क पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता ही रहता है.

By

Published : Sep 5, 2019, 12:07 AM IST

मुरैना। मुरैना-श्योपुर एमएस रोड पर आए दिन हादसे हो रहे है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. प्रशासन कि इसी लापरवाही का खामियाजा एक किसान को भुगतना पड़ा. दरअसल जिले के घटिया निवासी किसान गेहूं की उपज बेचने के लिए टैक्टर-ट्राली से मुरैना जा रहा था. तभी सोलंकी पेट्रोल पंप के सामने मुरैना-श्योपुर रोड पर पानी से भरे गड्ढे में फंसने से ट्राली पलट गई, और किसान की सारी फसल रोड पर बिखर गई, जिससे किसान का काफी नुकसान होने के साथ-साथ घंटों आवागमन बधित रहा.

खस्ताहाल सड़क पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता ही रहता है.
मुरैना-श्योपुर एमएस रोड पर सोलंकी पेट्रोल पंप के पास जलभराव के साथ सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, यहां कई महीनों से पानी भरा हुआ है. जिसके चलते रोजाना छोटे-बड़े दर्जनों वाहन हादसे होते हैं, कई घंटों जाम के हालात बने रहते हैं. जिम्मेदारों से इस विषय में बात करने पर कोई राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण को जवाब देय ठहरता है, तो कोई नगर निगम को.इस मामले में कलेक्टर ने पूर्व एजेंसी से ही मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details