मुरैना-श्योपुर हाईवे पर ट्रैक्टर- ट्राली पलटने से सड़क में बिखर गया किसान का गेहूं - the trolley overturned in morena
मुरैना-श्योपुर एमएस रोड पर एक किसान का गेहूं ट्रैक्टर- ट्राली पलटने से सड़क पर ही बिखर गया. खस्ताहाल सड़क पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता ही रहता है.
खस्ताहाल सड़क पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता ही रहता है.
मुरैना। मुरैना-श्योपुर एमएस रोड पर आए दिन हादसे हो रहे है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. प्रशासन कि इसी लापरवाही का खामियाजा एक किसान को भुगतना पड़ा. दरअसल जिले के घटिया निवासी किसान गेहूं की उपज बेचने के लिए टैक्टर-ट्राली से मुरैना जा रहा था. तभी सोलंकी पेट्रोल पंप के सामने मुरैना-श्योपुर रोड पर पानी से भरे गड्ढे में फंसने से ट्राली पलट गई, और किसान की सारी फसल रोड पर बिखर गई, जिससे किसान का काफी नुकसान होने के साथ-साथ घंटों आवागमन बधित रहा.