मुरैना। जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंबाह बाइपास रोड पर सोमवार की दोपहर एक साइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं टक्कर मारने के बाद पकड़े जाने के डर से चालक ने रेत को टेंट हाउस के गोदाम में फैला दिया और भागने लगा, लेकिन ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत के किनारे जा गिरा. सूचना मिलने के बाद स्टेशन रोड थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
साइकिल सवार युवर को मारी टक्कर
थाना प्रभारी आशीष राजपूत के अनुसार, लालौर गांव निवासी 30 वर्षीय सुनील उपाध्याय दोपहर के समय ड्यूटी कर अपने घर साइकिल से जा रहा था. उसी समय मुड़ियाखेड़ा गांव की तरफ से तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे सुनील गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ने पास में ही राखी टेंट हाउस के गोदाम के दरवाजे में भी टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रॉली में भरी रेत को वहीं फैला दिया और भागने लगा.