मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ड्राइवर का उत्पात: साइकिल सवार को मारी टक्कर, फिर टेंट हाउस में फैलाई रेत - मुरैना में ट्रैक्टर ड्राइवर गिरफ्तार

मुरैना में सोमवार को ट्रैक्टर ड्राइवर ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद ड्राइवर ने टेंट गोदाम में भी टक्कर मार दी. भीड़ ने पीछा कर ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंपा. घटना के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

tractor driver arrest in morena
ट्रैक्टर ड्राइवर का उत्पात: साइकिल सवार को टक्कर मारी, फिर टेंट हाउस में रेत फैलाई, भागने लगा तो पकड़ाया

By

Published : Jun 15, 2021, 4:18 AM IST

मुरैना। जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंबाह बाइपास रोड पर सोमवार की दोपहर एक साइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं टक्कर मारने के बाद पकड़े जाने के डर से चालक ने रेत को टेंट हाउस के गोदाम में फैला दिया और भागने लगा, लेकिन ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत के किनारे जा गिरा. सूचना मिलने के बाद स्टेशन रोड थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

साइकिल सवार युवर को मारी टक्कर

थाना प्रभारी आशीष राजपूत के अनुसार, लालौर गांव निवासी 30 वर्षीय सुनील उपाध्याय दोपहर के समय ड्यूटी कर अपने घर साइकिल से जा रहा था. उसी समय मुड़ियाखेड़ा गांव की तरफ से तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे सुनील गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ने पास में ही राखी टेंट हाउस के गोदाम के दरवाजे में भी टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रॉली में भरी रेत को वहीं फैला दिया और भागने लगा.

नगरा गोलीकांड: वन विभाग की शिकायत पर 100 लोगों पर FIR

लोगों ने पीछा कर ड्राइवर को पकड़ा

साइकिल सवार युवक और राखी टेंट गोदाम में टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार में हाईवे की तरफ भागने लगा. इसी दौरान उस ट्रैक्टर का लोगों ने पीछा किया. चालक ने लालौर रेल्वे फाटक क्रॉस किया, लेकिन लोगों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. तभी अम्बाह बाईपास रोड स्थित एक वेयरहाउस के पास ड्राइवर से ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और सड़क किनारे खंती में जा गिरा. जिसके बाद ट्रैक्टर का पीछा कर रहे लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया.

सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है. साथ ही ड्राइवर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर राजसात की कार्रवाई के लिए वन विभाग को पत्राचार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details