मुरैना। चंबल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर प्रियंका दास ने योजना बनाकर प्रस्ताव एमपी टूरिज्म को भेजा है. दरअसल एशिया का सबसे बड़ा घड़ियाल केन्द्र मुरैना में होने के बाद भी यहां पर पर्यटकों की संख्या काफी कम है. जिसके कई कारण हैं. साथ ही चंबल सफारी, मितावली, पढ़वली, ककनमठ, शनि मंदिर के रूप में पर्यटकों को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. इसी में जिन बीहड़ों को लेकर चंबल को बदनाम किया गया. उन्ही बीहड़ों के इतिहास के सहारे अब चंबल में टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है.
पर्यटकों की संख्या को दिया जा रहा बढ़ावा, कलेक्टर ने एमपी टूरिज्म को भेजा प्रस्ताव
मुरैना में टूरिज्म को बढा़वा देने के लिए कलेक्टर ने एक योजना बनाकर प्रस्ताव एमपी टूरिज्म को भेजने जा रही है. जिससे की यहां पर पर्यटकों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.
पर्यटकों की संख्या को दिया जा रहा बढ़ावा
चंबल की धरती ऐतिहासिक धरोहरों और प्राक्रतिक संपदा से भरपूर है. यहां पर चंबल के वन्यजीवों की बात करें या फिर यहां की पुरातत्व धरोहरों की. ये सभी मिलकर चंबल को टूरिज्म के हिसाब से काफी समृद्ध बनाता है. लेकिन अभाव और कोशिशों के बिना ये अभी तक नही हो पाया. अब कलेक्टर ने एमपी टूरिज्म को प्रस्ताव बनाकर भेजा है. बीहडों के इतिहास को बताते हुए पर्यटकों के लिए कुछ ओर नए प्रयास कर चंबल में पर्यटकों की संख्या बढाई जा सकती है.
Last Updated : Feb 6, 2020, 5:08 PM IST