मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानून पर केंद्रीय मंत्री तोमर की सफाईः सरकार वापस नहीं लाएगी बिल, राहुल गांधी पर हल्की राजनीति करने का लगाया आरोप - MP Political News

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के कृषि कानूनों के बयान पर गहराते विवाद के बाद नरेंद्र तोमर ने सफाई (Tomar clarification on Farm Law) दी है. उन्होंने साफ किया कि मोदी सरकार फिर से बिल नहीं लाने जा रही, साथ ही बयान को गलत तरीके से पेश करने का आरोप राहुल गांधी पर लगाया.

Tomar clarification on Agriculture Law
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर

By

Published : Dec 26, 2021, 5:04 PM IST

मुुरैना। कृषि सुधार कानून वापस लाने की आशंका को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सिरे से खारिज किया है (Tomar clarification on Farm Law). उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये हल्की राजनीति है. वहीं एमपी में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना जिला प्रशासन के साथ दिशा समिति और क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक ली. जहां वैक्सीनेशन और अस्पताल में तैयारियों पर चर्चा हुई.

MP पंचायत चुनाव निरस्त ! सरकार ने वापस लिया अध्यादेश, राज्यपाल से मिले शिवराज

फिर नहीं आएगा कृषि सुधार बिल- तोमर

कृषि कानून को लेकर अपने हालिया बयान (Narendra Tomar controversial statement on Farm Law) पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सफाई दी है. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि सरकार फिर से कृषि सुधार बिल लाने जा रही है. साथ ही अपने बयान को तोड़-मोड़कर पेश करने का कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी जैसे लोग ऐसी हल्की राजनीति करते हैं.

ओमीक्रोन से निपटने की तैयारी पर चर्चा

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तीसरी से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों की मदद से जिले में 90 फ़ीसदी वैक्सीनेशन हो गया है. और आगामी समय में बचे हुए टारगेट को पूरा कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में इस समय पर्याप्त व्यवस्था है, ऑक्सीजन प्लांट भी पूरी तरह संचालित है.

हर घर, नल का जल पर मंथन

दिशा समिति की बैठक में केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना शीघ्र प्रारंभ करने के लिए चर्चा हुई. इस योजना के तहत गांव के हर घर में नल से जल मिलेगा. गौरतलब है कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर चंबल अंचल में है और दौरे के दूसरे दिन अपने संसदीय क्षेत्र मुरैना जिले में पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details