मुरैना। जिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला के ऊपर दीवार की टाइल्स गिर गई. हादसे के तुरंत बाद महिला को लेबर रूम ले जया गया, उसे सिर पर चार टांके भी आए हैं. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया.
मुरैना: प्रसव के लिए आई महिला के ऊपर गिरी टाइल्स, परिजनों ने किया हंगामा
मुरैना जिला अस्पताल में प्रसव के लिए पहुंची एक महिला पर दीवार की टाइल्स गिर गई, उसके सिर पर चार टांके आए हैं. वहीं हादसे के बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
दरअसल, रंछौरपुरा गलेथा निवासी आरती सिकरवार प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी. डॉक्टर ने आरती को लेबर रूम में भर्ती करने के लिए कहा था. इसलिए उसके परिजनों ने आरती को दीवार के सहारे बैठा दिया और अस्पताल की औपचारिकताओं में लग गए. इसी दौरान दीवार की टाईल्स आरती के उपर गिर गई, जिससे उसका सिर फट गया. उसे तुरंत लेबर रूम ले जाया गया, जहां उसके सिर पर चार टांके आए.
वहीं घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने दीवार की टाईल्स भी उखाड़ दी. अस्पताल प्रबंधन मौके पर पहुंचा, परिजनों को लाख समझाने के बाद मामला शांत हो सका.