मुरैना।सिटी कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, पुलिस ने राजस्थान, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश का मोस्ट वांटेड 15 हजार के इनामी डकैत गब्बर गुर्जर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तारी के दौरान डकैत और कोतवाली पुलिस टीम के बीच काफी संघर्ष हुआ और पुलिसकर्मियों से गुत्थम-गुत्थी भी हुई, लेकिन पुलिस ने डकैत को दबोच लिया. डकैत गब्बर के पास से 315 बोर की रायफल के अलावा पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
इनामी डकैत गब्बर गुर्जर गिरफ्ता एमपी, यूपी और राजस्थान में कई मामले दर्ज
डकैत गब्बर गुर्जर पर राजस्थान, यूपी और एमपी में कुल 28 संगीन मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, हत्या के प्रयास और किडनेपिंग शामिल हैं. एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि गब्बर गुर्जर लुक्का गिरोह का सक्रिय सदस्य था. गुर्जर ने पड़ोसी राजस्थान के धौलपुर जिले के जरारा गांव में पिछले दिनों फायरिंग की थी, इसके बाद वह शरण लेने के लिए मुरैना जिले में आया था.
लुक्का गिरोह का सदस्य है गब्बर
लुक्का गिरोह का हथियारों को शो करने व धमकी देने का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद लुक्का को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद से इस गिरोह के सदस्यों की पुलिस को तलाश थी. गब्बर गुर्जर उन्हीं में से एक है. गुर्जर पर राजस्थान में 21, मुरैना में 2 और उत्तर प्रदेश में 5 मामले दर्ज हैं, जिसमें लूट, डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास और किडनेपिंग जैसे संगीन अपराध शामिल हैं.
इस तरह पकड़ा गया डकैत
एसपी के मुताबिक गब्बर गुर्जर मुरैना के बायपास रोड पर वेयरहाउस की दीवार के पास बंदूक के साथ खड़ा था. ये सूचना पुलिस को लगी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. जैसे ही बदसाश को घेर कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पर बंदूक तान दी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. इस दौरान डकैत गब्बर गुर्जर के साथ पुलिसकर्मियों की हाथापाई भी हुई, इसमें एक दो आरक्षक मामूली तौर पर चोटिल भी हो गए.