मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सब्जी मंडी में आग लगने से दुकानें जलकर हुईं राख, लाखों का हुआ नुकसान - प्रशासनिक टीम नुकसान का आंकलन कर रही

शहर की सिटी कोतवाली थाना इलाके में थोक सब्जी मंडी में सुबह के समय अचानक आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि थोकसब्जी की 3 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं.

Shops burnt to ashes due to fire in vegetable market,
सब्जी मंडी में आग लगने से दुकानें जलकर हुईं राख,

By

Published : May 10, 2020, 11:44 AM IST

मुरैना। शहर की सिटी कोतवाली थाना इलाके में थोक सब्जी मंडी में सुबह के समय अचानक आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि थोक सब्जी की 3 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. सुबह के समय थोक सब्जी मंडी में दुकानदार सब्जी लेने बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. लेकिन गनीमत ये रही कि लॉकडाउन के चलते ज्यादा संख्या में लोग मौजूद नहीं थे.आग से लगभग 2 से 3 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

दुकानदारों के मुताबिक 4 दिन से बिजली नहीं थी, फिर आग कैसे लगी, प्रशासनिक टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हालांकि पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. मुरैना की गल्ला मंडी स्थित थोक सब्जी मंडी में सुबह के समय लगी आग से तीन दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं.

कैथोदा गांव निवासी दुकानदार राजीव कुशवाह ने बताया कि 4 दिन पहले आंधी आई थी तब से बिजली नहीं है. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग तो नहीं लगी, फिर दुकानों में आग कैसे लग गई या फिर ये आग जानबूझकर लगाई गई है. आग लगने से जय गिर्राज फ़ूड कंपनी, राजवीर फ़ूड कंपनी और बालाजी फ़ूड कंपनी में रखी सब्जी और उसमें रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. हर एक दुकानदार का 50 से 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम नुकसान का आंकलन कर रही है, तो वहीं सिटी कोतवाली थाना पुलिस दुकान में लगी आग के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details