मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहत भरी खबर: काफी दिनों बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटा, तीन की हुई मौत - corona update of morena

मुरैना जिले से राहत भरी खबर सामने आई हैं, जहां काफी दिनों बाद सोमवार को कम संख्या में मरीजों की मौत हुई. वहीं एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी घट गया.

Corona
कोरोना

By

Published : May 4, 2021, 3:39 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकड़ा काफी दिनों बाद सोमवार को कम देखने को मिला. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना सैम्पल की कुल 659 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 91 मरीज पॉजिटिव पाए गए. इनमें से सात मरीज ऐसे है, जिनकी कोरोना जांच दोबारा पॉजिटिव आई हैं. अच्छी बात यह है कि 198 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट गए. अब एक्टिव मरीजों का आकंड़ा घट कर 1097 हो गया हैं.

मुरैना में 91 मरीज मिले पॉजिटिव
सोमवार को GRMC की प्राप्त 297 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 41 मरीज पॉजिटिव आए, जबकि जिला अस्पताल की एंटीजन 362 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 50 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 91 मरीजों में से सात मरीज ऐसे हैं, जो पहले से संक्रमित है. इसलिए नए मरीज 84 ही हैं, जिनमें से जिला अस्पताल की एक महिला कर्मचारी पॉजिटिव आई है. इसके अलावा अम्बाह, पोरसा, खड़ियार, नूराबाद, जौरा, कैलारस, सबलगढ़ और पहाड़गढ़ से लोग पॉजिटिव आए हैं. वहीं सोमवार को तीन मरीजों की मौत हो गई हैं, जिन्हें मिलाकर कुल मौतों का आंकड़ा 97 पर पहुंच गया हैं. वहीं सरकारी आंकड़ों के हिसाब से अभी भी 54 मौतें हुई हैं.

छिंदवाड़ा में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, 17 मई कर रहेगा जारी


सोमवार को इन लोगों की हुई मौत

  • संजय कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय महिला
  • जौरी निवासी पूर्व पार्षद के भाई
  • जिला अस्पताल में एक अन्य मरीज की मौत

    कोरोना संक्रमण का आकंड़ा घटा


    15 अप्रैल को 405 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त, 74 संक्रमित
    16 अप्रैल को 495 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त, 70 संक्रमित
    17 अप्रैल को 635 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त, 155 संक्रमित
    18 अप्रैल को 545 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त, 203 संक्रमित
    19 अप्रैल को 562 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त, 196 संक्रमित
    20 अप्रैल को 530 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त, 149 संक्रमित
    21 अप्रैल को 572 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त, 203 संक्रमित
    22 अप्रैल को 894 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त, 241 संक्रमित
    23 अप्रैल को 798 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त, 259 संक्रमित
    24 अप्रैल को 718 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त, 245 संक्रमित
    25 अप्रैल को 510 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त, 183 संक्रमित
    26 अप्रैल को 638 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त, 202 संक्रमित
    27 अप्रैल को 548 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त, 114 संक्रमित
    28 अप्रैल को 594 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त, 173 संक्रमित
    29 अप्रैल को 555 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त, 166 संक्रमित
    30 अप्रैल को 662 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त, 156 संक्रमित
    01 मई को 589 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त, 145 संक्रमित
    02 मई को 815 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त, 233 संक्रमित
    03 मई को 659 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त, 091 संक्रमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details