मुरैना। चंबल अंचल में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो गए इसका अंदाजा दिनदहाड़े हथियारों की दम पर हुई लूट की वारदात को देखकर लगाया जा सकता है. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की चुंगी नाका रोड का है, जहां पर पंजाब नेशनल बैंक के कियोस्क सेंटर से तीन बदमाशों ने हथियारों की नोक पर 1 लाख 50 हजार की लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शहर के सभी रास्तों की नाकाबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश की जा रही है. वहीं बदमाश कियोस्क सेंटर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुए हैं. जिसके आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अभी तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है.
जिले में हाल ही में जहरीली शराब कांड से 27 लोगों की जान गई. जिसके बाद कलेक्टर, एसपी को शासन ने हटाकर नए कलेक्टर और एसपी भेजकर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे. लेकिन जिले के नए कप्तान के आने के बाद भी ना तो अपराधियों के हौसले पस्त हुए और ना ही वारदातों में कमी आई. ताजा मामले में दिनदहाड़े हुई लूट से अब पुलिस की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है. पंजाब नेशनल बैंक के कियोस्क संचालक धर्मेंद्र परमार की मानें तो ये सब इतनी जल्दी हुआ, कि उसे कुछ समझ आता तब तक बदमाश पैसा और मोबाइल लेकर फरार हो चुके थे.
लूट के बाद नहीं पहुंचे आला अधिकारी
पुलिस के आला अधिकारियों की लापरवाही का आलम ये है कि दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद भी मौके पर पुलिस कप्तान ने पहुंचना जरूरी नहीं समझा. वहीं घटना के काफी देर बाद तक पुलिस अपराधियों को पकड़ना तो दूर उनके बारे में कुछ पता भी नहीं लगा पाई है. हालांकि जांच अधिकरी का कहना है कि बदमाशों ने पहले रेकी की है उसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया है.