मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरोपी की पत्नी और बच्चों को पुलिस ने रात भर थाने में बिठाया, थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन अटैच - तीन पुलिसकर्मी लाइन अटैच

मुरैना के रामपुर थाना पुलिस ने चोरी के एक आरोपी के फरार होने पर उसकी पत्नी और दो नाबालिक बच्चों को रात भर थाने में बिठाकर रखा. जिसके बाद आरोपी ने आत्महत्या कर ली. वहीं मामले गरमाते देख आलाधिकारियों ने थाना प्रभारी केके सिंह सहित 3 कर्मचारियों को लाइन अटैच कर दिया है.

Suicide in Morena
मुरैना में सुसाइड

By

Published : Aug 25, 2020, 12:23 AM IST

मुरैना।पुलिस की एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. रामपुर थाना पुलिस ने एक चोरी के मामले में आरोपी की पत्नी और दो बच्चों को रात भर थाने में बिठा कर रखा, जबकि थाने में कोई भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी. इस बात की जानकारी मिलते ही आरोपी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाने के पास चौराहे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया.

मामला बढ़ता देख आला अधिकारियों ने थाना प्रभारी केके सिंह सहित 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर जांच के आदेश दे दिए हैं. ये पूरा मामला 7 अगस्त का है. जब जारौली गांव में 3 लाख से अधिक के गहनों के साथ एक मोबाइल भी चोरी हुआ था. पुलिस की जांच में पास के ही गांव में रहने वाले सोबरन सिंह का नाम सामने आया है. जब पुलिस ने आरोपी सोबरन को पकड़ने के लिए दबिश दी तो वो वहां से भाग गया.

मुरैना में रामपुर थाना पुलिस का विवाद

इसके बाद पुलिस आरोपी की पत्नी और उसके दो नाबालिग बच्चों को बयान दर्ज कराने के नाम पर थाने ले गई. पुलिस ने महिला और बच्चों को रात भर थाने में रखा और सुबह उनको जाने दिया, जिसकी जानकारी मिलते ही आरोपी सोबरन ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.

इस मामले में पुलिस ने चोरी को ट्रेस कर भले ही अच्छा काम किया हो, लेकिन चोर को पकड़ने के लिए जिस तरह से बिना महिला कॉन्स्टेबल के किसी महिला को थाने में रात भर बिठाया गया, वह गलत था, इसी को लेकर स्थानीय विधायक ने दोषी पुलिस वालों के खिलाफ एफआईआर की मांग की है.

पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले की जानकारी मिलते ही टीआई सहित 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है और मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details