मुरैना।पुलिस की एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. रामपुर थाना पुलिस ने एक चोरी के मामले में आरोपी की पत्नी और दो बच्चों को रात भर थाने में बिठा कर रखा, जबकि थाने में कोई भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी. इस बात की जानकारी मिलते ही आरोपी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाने के पास चौराहे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया.
मामला बढ़ता देख आला अधिकारियों ने थाना प्रभारी केके सिंह सहित 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर जांच के आदेश दे दिए हैं. ये पूरा मामला 7 अगस्त का है. जब जारौली गांव में 3 लाख से अधिक के गहनों के साथ एक मोबाइल भी चोरी हुआ था. पुलिस की जांच में पास के ही गांव में रहने वाले सोबरन सिंह का नाम सामने आया है. जब पुलिस ने आरोपी सोबरन को पकड़ने के लिए दबिश दी तो वो वहां से भाग गया.