बाइक सवार के सामने अचानक आया मवेशी,एक्सीडेंट में तीन लोग हुए घायल - Three injured including woman in road accident in murena
मुरैना सबलगढ़ रोड पर परसों का तिराहे पर एक आवारा मवेशी बाइक के सामने अचानक आ गया,मवेशी के अचानक सामने आने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज कराया गया.
![बाइक सवार के सामने अचानक आया मवेशी,एक्सीडेंट में तीन लोग हुए घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3991703-thumbnail-3x2-murena.jpg)
बाइक सवार के सामने अचानक आया मवेशी
शहर में आवारा पशु आए दिन सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं, इसके बावजूद प्रशासन एवं नगरी निकाय आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे है. मंगलवार की दोपहर ऐसी एक घटना मुरैना सबलगढ़ रोड़ पर हुई. जहां एक आवारा मवेशी के अचानक रोड के सामने आने से बाइक पर बैठी महिला सहित दो अन्य लोग घायल हो गए .
बाइक सवार के सामने अचानक आया मवेशी