मुरैना। नूराबाद थाना क्षेत्र के जयनगर चौखूटी गांव में पुलिस टीम पर हमला करने का मालमा सामने आया है. पुलिस यहां 15 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने गई थी. पुलिस पर करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने हमला किया है. ग्रामीणों ने पथराव कर आरोपी को पुलिस से छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस आरोपी को तो पकड़ने में सफल रही. इस हमले में तीन आरक्षक घायल हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उनको मामूली चोटें आई हैं, वहीं नूराबाद थाना पुलिस ने 22 नामजद सहित 30 अन्य पर मामला दर्ज किया है.
एएसपी हंसराज सिंह ने बताया, आरोपी चौखूटी गांव निवासी साहब सिंह गुर्जर उर्फ सरुआ पर 2017 में दो अपराध दर्ज हुए थे. एक अपराध तहसीलदार की मारपीट के मामले में नूराबाद थाने में दर्ज हुआ था और दूसरा अपराध डकैती के मामले में विदिशा थाने में दर्ज हुआ था. इन दोनों मामलों में फरार चल रहे आरोपी पर मुरैना पुलिस द्वारा 5 हजार का ईनाम और विदिशा पुलिस द्वारा 10 हजार का ईनाम घोषित था.