VVIP मूवमेंट के चलते जनता हुई परेशान, एबी रोड पर लगा तीन घंटे तक जाम - VVIP movement in morena
मुरैना में एक बार फिर नेताओं के VVIP मूवमेंट के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सीएम शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि देने ग्राम सूरजपुर आये थे, जिसके चलते एबी रोड पर लगभग तीन घंटे तक चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया और लोग परेशान होते रहे.
मुरैना। माननीयों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए चाहे जनता का कोई भी हश्र हो प्रशासन और पुलिस इसकी कोई परवाह नहीं करती. इसका एक और उदाहरण उस समय देखा गया जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के दौरे के समय उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए हाईवे के वाहनों को जहां थे वहीं रोक दिया गया. जिससे एबी रोड पर लंबा जाम लग गया, जिससे हजारों लोगों को परेशानी के सामना करना पड़ा.
राष्ट्रीय राज मार्ग नंबर 3 यानी एबी रोड लगभग तीन घंटे तक जाम रहा. यह जाम पुराना सेलटैक्स बेरियर से लेकर क्वारी नदी तक लगभग चार किलामीटर लंबा जाम था. इसका कारण है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि देने ग्राम सूरजपुर आये थे. जहां से बापस बायपास रोड मुरैना बानमोर होते हुए ग्वालियर गए.
सीएम और अन्य नेता जैसे ही मुरैना पहुंचे, एबी रोड का पूरा ट्रैफिक जहां था वहीं रोक दिया गया. इस दौरान कुछ यात्री बस और चार पहिया वाहनों ने राॅन्ग साइड से जल्दी में निकलने की कोशिश की, जिसके चलते दोनों ओर जाम लग गया. यह जाम आरटीओ चेकपोस्ट पर रोके गए वाहनों के कारण पुराना सेलटैक्स बेरियर से क्वारी नदी तक लगभग 4 किलोमीटर लंबा था, इस जाम में हजारों लोग नेताओं की व्हीव्हीआईपी व्यवस्था के कारण जाम में फंसकर परेशानी का शिकार होते रहे.