मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने विधुत सब स्टेशन पर बोला हमला, सरकारी संपत्ति में की तोड़फोड़, 3 कर्मचारी घायल - मुरैना स्टेशन रोड पुलिस

स्टेशन रोड बड़ोखर थाना क्षेत्र स्थित विद्युत सब स्टेशन पर अज्ञात करीब 12 लोगों ने बिजली सप्लाई बंद को लेकर लाठी- डंडों से हमला बोल दिया. घटना में तीन कर्मचारियों को चोटें आई है.

विद्युत सब स्टेशन पर हमला

By

Published : Jul 18, 2019, 7:41 PM IST

मुरैना। स्टेशन रोड बड़ोखर थाना क्षेत्र स्थित विद्युत सब स्टेशन पर अज्ञात करीब 12 लोगों ने बिजली सप्लाई बंद को लेकर लाठी- डंडों से हमला बोल दिया. घटना में तीन कर्मचारियों को चोटें आई है. वहीं कुछ कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. घटना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है.


जानकारी के मुताबिक बड़ोखर इलाके में करंट से एक भैंस मरने की सूचना पर करीब 12 लोग सब स्टेशन पहुंच गए. जहां वे बिजली सप्लाई बंद करने का दबाव बनाने लगे. इसी बात से आक्रोशित लोगों ने कर्मचारियों की मारपीट कर ऑफिस में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया.

विद्युत सब स्टेशन पर हमला


इस घटना में एक लाइनमैन और दो मीटर रीडर को चोटें आई है. जानकारी मिलते ही विभाग के अधिकारी और कर्मचारी स्टेशन रोड थाना पहुंचे. वहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. स्टेशन रोड थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर शिकायत दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details