मुरैना। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते देख जिला कलेक्टर प्रियंका दास ने तीन दिनों के लिए नगम निगम इलाके में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किया हैं, जिसमें सभी प्रतिष्ठान, मॉल, दुकानें बंद रहेंगी. सब्जी दुकानदार के पॉजिटिव पाए जाने पर मंडी भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं. अति आवश्यक वस्तुओं में केवल मेडिकल और दूध की दुकान ही खोली जाएंगी. इसके अलावा बैंक एवं पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे.
मुरैना: 56 नए कोरोना मरीज पाए जाने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप, तीन दिन का लगा कर्फ्यू - covid 19 case in morena
मुरैना जिले में 56 कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद कलेक्टर ने नगर निगम क्षेत्र में तीन दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है, साथ ही शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर भी रोक लगा दी गई है.
कलेक्टर प्रियंका दास ने आदेश जारी करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की है. कलेक्टर के अनुसार दूसरे राज्यों के सीमावर्ती जिला होने के चलते यहां पर कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार की देर शाम लगभग 56 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह आदेश जारी किया गया है.
लगातार व्यापारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद हालातों का परीक्षण कर आगे की योजना तैयार की जाएगी. वहीं मंगलवार को शादी समारोह को देखते हुए कलेक्टर ने कहा है कि, जिन शादियों की परमिशन है, वही होंगी और 50 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे. शादी समारोह में 50 से अधिक लोग पाए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिसके लिए शहर में पुलिस लगातार गश्त करेगी और चेकिंग भी करेगी.