मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

अम्बाह पुलिस ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में हथियार जब्त किए हैं, साथ मौके से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

Three accused arrested with illegal weapons
अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2021, 7:20 AM IST

मुरैना।जिले की अंबाह पुलिस ने करबला मैदान के पास छापा मारकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही आरोपियों के पास से 4 देसी कट्टे, एक बंदूक और अन्य हथियार भी जब्त किए हैं. आरोपी इन हथियारों को बेचने के फिराक में थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा, वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
  • ऐसे पकड़े गए हथियार तस्कर

अम्बाह थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ नई उम्र के युवा बदमाश अवैध हथियारों का जखीरा खपाने के लिए अम्बाह क्षेत्र में आये हुए है, सूचना पाकर पुलिस अलर्ट हो गई और अम्बाह पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी,अम्बाह के करबला मैदान के पास से केहरीपुरा गांव निवासी राहुल गुर्जर को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया, जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 315 बोर की एक देसी अधिया और 315 बोर के दो देसी कट्टे बरामद किए.

  • आरोपियों से पूछताछ जारी

पुलिस ने प्रदीप तोमर, जीतू उर्फ जितेंद्र सखबार और पुच्ची चौहान सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है, जिस पर से अम्बाह थाना पुलिस ने बरेह निवासी प्रदीप तोमर और बरवाई गांव निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र को पकड़ने में सफलता मिली, लेकिन पुच्ची चौहान और एक अन्य साथी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, पुलिस ने प्रदीप तोमर से एक अधिया, एक बंदूक ओर एक देसी कट्टा बरामद किया है,वहीं जीतू सखबार से एक अधिया और एक कट्टा बरामद किया है, पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछ्ताछ कर रही है.

  • राहुल गुर्जर पर पहले से हैं अपराध दर्ज

अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया तस्कर राहुल गुर्जर पहले से ही अपराधों में लिप्त रहा है, राहुल गुर्जर पर पूर्व में हवाई फायर करने और ATM ठगी के अपराधों के मामले दर्ज हैं, अम्बाह थाना पुलिस राहुल से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ करने में लगी हुई है, पुलिस को आंशका है कि इसमें उसके साथ अन्य साथी भी हो सकते हैं, इसलिए उसे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details