मुरैना।चंबल अंचल का मुरैना जिला अवैध खनन के लिए बदनाम रहा है, लेकिन अब शराब की तस्करी के मामले में भी बदनाम होता जा रहा है. मुरैना में शराब माफिया कार से अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक कार से शराब की तस्करी की जा रही थी, लेकिन समय रहते सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार को नेशनल हाइवे पर रोककर तलाशी ली और कार के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
मुरैना में कार से एक लाख की शराब बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार - smuggling of liquor on rajasthan-madhya pradesh border
मुरैना की सिविल लाइन थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे से एक कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें एक लाख की शराब रखी थी, साथ ही तीन आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
सिविल लाइन थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि कार में अवैध अंग्रेजी शराब भरी 14 पेटियां रखी गई थी, जिसकी कीमत एक लाख रुपए के करीब है, बताया जा रहा है कि इसी कार से राजस्थान के धौलपुर जिले से मध्यप्रदेश बॉर्डर पार करती हुई मुरैना जिले में अवैध शराब की तस्करी की जाती है.
थाना प्रभारी ने बताया कि शराब ठेकेदारों की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी कि किसी कार के जरिए अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है. इसको लेकर बॉर्डर पर पुलिस तैनात किया गया. जैसे ही ये कार जिले में प्रवेश की तो उसी समय नेशनल हाइवे से इस कार को धर दबोचा और गाड़ी में बैठे तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.